संसारपुर। मैलानी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ग्रंट डाटपुर के ग्राम किशनपुर की तीन दिन पूर्व घर से लापता हुई विवाहिता का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला।
गांव निवासी हसीना (30) पत्नी इब्राहिम का शव घर के दक्षिण 100 मीटर दूर मदन लाल के गन्ने के खेत में सोमवार दोपहर को पड़ा मिला। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग सात माह पूर्व इब्राहिम ने हसीना से दूसरी शादी की थी।
मृतक के परिजनों और मायके वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। थानाध्यक्ष मैलानी राजेश सिंह ने बताया कि मृतका के पति इब्राहिम की तहरीर पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।