Home Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri News: 14 घर राख, तीन मवेशी जिंदा जले

Lakhimpur Kheri News: 14 घर राख, तीन मवेशी जिंदा जले

2
0

शारदानगर/महेवागंज। सदर तहसील के ग्राम पंचायत पटना के मजरा गदियाना गांव में सोमवार दोपहर दोपहर चूल्हे से उड़ी चिंगारी से करीब 14 घर जलकर राख हो गए।

आग में लाखों का घरेलू सामान और नकदी जलकर राख हो गई। तीन मवेशी जलकर मर गए गए। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मशक्कत कर आग को काबू किया।
पुलिस के मुताबिक, गदियाना गांव निवासी मुश्ताक के घर चूल्हे की चिंगारी से छप्पर जलने लगा। तेज हवा से आग विकराल हो गई। जब तक लोग कुछ जतन करते, आग ने लाल मोहम्मद, इस्माइल, हारून, उमर मोहम्मद, मझिले, हमदुल्ला, इशहाक, खातून, आसीन, अब्दुल, मेराज, जलालुद्दीन और मुनीम समेत करीब 14 लोगों के घरों के चपेट में ले लिया।

पुलिस को सूचना देकर आग बुझाने की कोशिश की। मौके पर एसओ शारदा नगर बृजेश मौर्य, राजस्व अधिकारी और दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं। काफी मशक्कत कर आग को काबू किया।

भुक्तभोगी ने बताया कि आग में नकदी, कपड़े, बर्तन, अनाज और लाखों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वहीं तीन मवेशी जलकर मर गए और आधा दर्जन मवेशी झुलस गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here