यूपी के उन्नाव जिले में एक मौत के मामले में परिवारजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। इस आशंका के चलते परिजनों ने शव को हाइवे पर रखकर हंगामा किया और आवागमन रोक रखा था। दो घंटे के बाद भी जब वह नहीं हटे तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
Abhigya Times, उन्नाव। जाजमऊ में रविवार रात युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में हत्या का आरोप लगा रहे स्वजन ने सोमवार की शाम हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। दो घंटे बाद तक पुलिस सभी को हटाने का प्रयास किया, न मानने पर प्रदर्शनकारियों पर लाठी चला दी।
इस पर गुस्साई भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने मशक्कत के बाद सभी को हाईवे से खदेड़कर जाम खुलवाया। कुछ पुलिस कर्मियों को पथराव में चोटें भी आई हैं। शाम चार बजे से छह बजे तक जाम लगने से दोनों छोर पर करीब छह किमी दूर तक वाहनों की कतार लग गई। शाम छह बजे भीड़ के हटने पर पुलिस ने आवागमन शुरू कराने का प्रयास शुरू किया है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का दिया भरोसा
गंगाघाट क्षेत्र के रामगंज निवासी 25 वर्षीय मदन सिंह रविवार रात बाइक से घर आ रहे थे। तभी संदिग्ध हालात में उनकी मौत हो गई थी। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिया।
शव रखकर जाम लगाकर हंगामा
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कानपुर-लखनऊ हाईवे पर गंगाघाट क्षेत्र के त्रिभुवनखेड़ा मोड़ पर शव रखकर जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया। बिजली के पोल, पत्थर सड़क पर डाले जाने से आवागमन थम गया। मौके पर पहुंची गंगाघाट व अचलगंज पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो भीड़ ने धक्का-मुक्की की।
सीओ सिटी सोनम सिंह व सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ल भी मौके पर पहुंच गए और स्वजन को समझाने का प्रयास किया।