Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: तीन दिन बाद भी 50 गांवों की बिजली गुल

Sitapur News: तीन दिन बाद भी 50 गांवों की बिजली गुल

2
0

सीतापुर। जिले में तीन दिन पहले हुई बारिश व तेज हवा के चलते लडखड़़ाई बिजली आपूर्ति पटरी पर नहीं आ सकी है। 50 गांवों में बिजली गुल है। इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। जिले में बिजली आपूर्ति का रोस्टर बिगड़ चुका है।

पिसावां, मिश्रिख, औरंगाबाद व नैमिषारण्य इलाके के करीब 50 गांवों में तीन दिन से बिजली नहीं आ रही है। ग्रामीणों का कहना है बारिश की वजह से कई जगहों पर खंभे टूट गए थे। तार टूटने की भी शिकायत रही थी।

इसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करके इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। इससे गांवों में शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। घरों में लगे इलेक्ट्रानिक उपकरण शोपीस बनकर रह गए है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधीक्षण अभियंता रामशब्द ने बताया कि जिन इलाकों में दिक्कत है। वहां पर टीमें सप्लाई बहाल करने में लगी हुई है।

दो घंटे की कटौती
भवानीपुर उपकेंद्र से जुड़े नवीन चौक, विकास नगर व खूबपुर इलाके में रविवार को दो घंटे बिजली गुल रही। दोपहर के समय लाइन में फॉल्ट आ गई। मोहल्लेवासियों की शिकायत के बाद आपूर्ति को बहाल किया जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here