इमलिया सुल्तानपुर(सीतापुर)। थाना क्षेत्र में नशे में धुत पिता बाइक से मासूम को घुमाने निकला। अनियंत्रित होकर बाइक पलटी गई। मासूम के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। सड़क से गुजर रहे महोली विधायक ने मासूम को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
काजीकमालपुर चौकी क्षेत्र के कुसुमा निवासी रामचंद्र शराब के नशे में धुत था। वह अपने पांच वर्षीय बेटे को लेकर रविवार को चौराहे पर घुमाने आया था। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे बच्चे के सिर में चोट लग गई।
मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान उधर से गुजर रहे महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने अपना वाहन रोका। मासूम की हालत नाजुक देखकर अपने वाहन से सीएचसी भेजा। चिकित्सक डॉ. कुमार ने बताया मासूम का प्राथमिक इलाज किया गया। बच्चे के बेहोश होने से सिर में चोट की आशंका है। मासूम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।