Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News : नहर में गिरी कार, एक डूबा और दूसरे ने...

Sitapur News : नहर में गिरी कार, एक डूबा और दूसरे ने कूदकर बचाई जान; घर में मचा कोहराम

19
0

UP News in Hindi दोनों दोस्त लहरपुर में अलमारी खरीदने जा रहे थे। हादसे में बचे सगीर ने बताया कि वह और नसीम बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि पूरे रास्ते नसीम बहुत अच्छी कार चला रहे थे। रास्ते में अचानक क्या हुआ कि कार की रफ्तार बढ़ गई और कार नदी में समा गई। जिसके बाद हादसा हो गया।

Abhigya Times, सीतापुर। पोंगलीपुर पुल के पास रविवार दोपहर तेज रफ्तार कार नहर में जा गिरी। इसमें चालक सीट पर बैठा युवक कार के साथ ही नदी डूब गया। वहीं, बगल की सीट पर बैठे युवक ने कूदकर जान बचाई। राज्य आपदा बल के गोताखोर डूबे युवक की तलाश में गोते लगा रहे हैं।

लखीमपुर के निघासन के नसीम और सगीर कार से लहरपुर जा रहे थे। पोंगलीपुर पुल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गरी। कार गिरने से पहले ही सगीर कूद गए। वहीं, नसीम कार के साथ ही नदी में डूब गए। पुलिस मौजूद लोगों से पूछताछ करने और सांत्वना देने के अलावा कुछ नहीं कर पाई। डूबे युवक की तलाश शाम को राष्ट्रीय आपदा फोर्स के जवानों के पहुंचने पर ही शुरू हो सकी।

अलमारी खरीदने जा रहे थे युवक

दुर्घटना में बाल-बाल बचे सगीर ने बताया कि वह दोनों दोस्त थे और लहरपुर अलमारी खरीदने जा रहे थे। बताया, पूरे रास्ते नसीम बहुत ही कायदे से कार चलाकर ला रहे थे।

पुल के निकट पता नहीं क्या हो गया कि कार की रफ्तार अचानक बढ़ गई और हादसा हो गया। वहीं लहरपुर कोतवाल मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि नहर में डूबे युवक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवान नहर में सर्च अभियान चला रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here