Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News : समर्थकों संग प्रधान का थाने में धरना, पुलिस पर...

Sitapur News : समर्थकों संग प्रधान का थाने में धरना, पुलिस पर अभद्रता का आरोप

17
0

Sitapur News in Hindi बताया कि उन्होंने और थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने प्रधान और उनके समर्थकों से वार्ता की लेकिन बात नहीं बनी। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर प्रधान अड़ गए। हालांकि शाम तक वह मान गए और धरना खत्म कर दिया। उधर थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि प्रधान शराब बे नशे में चौकी पर पहुंचे थे।

 Abhigya Times,(सीतापुर) : पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए सोमवार को प्रधान ने समर्थकों के संग संदना थाने में धारना दिया। धरना करीब छह घंटे तक चला। क्षेत्राधिकारी मिश्रिख ने जांच का भरोसा दिलाकर धरना खत्म करा दिया। प्रधान संघ गोंदलामऊ के बैनर तले पट्टी नेवादा के प्रधान अरविंद और उनके समर्थक संदना कस्बे में सुबह एकत्र हुए और थाने में धरने पर बैठ गए।

प्रधान ने बताया कि एक प्रकरण को लेकर वह रविवार को गाेंदलामऊ चौकी गए थे। चौकी प्रभारी राम विशाल सिंह, मुख्य आरक्षी जय प्रकाश सिंह और सिपाही यादवेंद्र यादव ने अभद्रता की। जातिसूचक गालियां देते हुए चौकी से भगा दिया। क्षेत्राधिकारी मिश्रिख राजेश यादव थाना पहुंच गए।

उन्होंने और थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने प्रधान और उनके समर्थकों से वार्ता की, लेकिन बात नहीं बनी। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर प्रधान अड़ गए। हालांकि, शाम तक वह मान गए और धरना खत्म कर दिया। उधर, थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि प्रधान शराब बे नशे में चौकी पर पहुंचे थे। इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में भी हुई है। विवेक कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, अशोक सिंह, पवन सिंह आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here