उन्नाव। पिछले कई दिनों से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों रोज सैकड़ों स्थानों पर चोर-चोर का शोर मचता है। चोरी और लूट की लगातार घटनाएं भी हो रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त में सुस्त है। शहर के चौराहों, तिराहों पर तो कहीं पुलिस तो कहीं होमगार्ड जवान नजर आते हैं लेकिन प्रमुख बाजारों और मोहल्लों में नहीं। सोमवार रात जब पड़तालली गई तो सराफा बाजार से लेकर स्टेशन रोड तक पुलिस गश्त नजर नहीं आई। सराफा बाजार की सुरक्षा दो होमगार्ड के हवाले दिखी। बड़ा चौराहा स्थित पिकेट की ड्यूटी में लगाया गया सिपाही नजर नहीं आया।
एक होमगार्ड के सहारे बड़ा चौराहा
रात 11:15 बजे शहर के बड़ा चौराहा पर सिर्फ होमगार्ड रामभरोसे पाल मौजूद मिले। बताया कि उनके साथ एक सिपाही की ड्यूटी है, लेकिन उसका नाम नहीं बता सके। आएंगे या नहीं, आएंगे तो कब तक वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता पाया।रात 11:35 बजे रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचने पर वहां भी कोई सिपाही नहीं मिला। दुकानदारों ने बताया कि कभी आते हैं कभी कोई नहीं आता।