Home Uttar Pradesh Lucknow Lucknow News: शादी में युवक की बल्ली से पीटकर हत्या

Lucknow News: शादी में युवक की बल्ली से पीटकर हत्या

3
0
ऊंचाहार-डीह (रायबरेली)। चचेरी साली की शादी में शामिल होने आए युवक पर लकड़ी की बल्ली से हमला करके हत्या कर दी गई। हमले में छोटा भाई भी जख्मी हो गया। घायल युवक का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुधवार को युवक का शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। सभी का आरोप था कि घटना में तीन लोग शामिल थे, जबकि पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। सलोन क्षेत्र के गोठिया गांव निवासी शैलेंद्र कुमार (32) पुत्र बद्री प्रसाद सोमवार को अपने भाई संदीप (26) के साथ क्षेत्र के पूरे उपरहितन मजरे डेलौली गांव अपनी चचेरी साली की शादी में आया था। रात लगभग 10.30 बजे गांव के प्रशांत तिवारी से उसकी कहासुनी हो गई।
आरोप है कि प्रशांत ने दोनों भाइयों पर लकड़ी की बल्ली से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। दोनों भाइयों के सिर में चोट आई और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। बेहोशी की हालत में दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत में सुधार न होने पर दोनों को ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजनों ने दोनों को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार रात चिकित्सकों ने शैलेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
शैलेंद्र की सास कृष्णा देवी की तहरीर पर आरोपी प्रशांत के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उधर, बुधवार शाम शैलेंंद्र का शव गांव पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो गए। एफआईआर में सभी ने दो अन्य लोगों के नाम बढ़ाने को लेकर हंगामा किया। पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया। सूची चौकी प्रभारी स्वदेश कुमार ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। सभी ने शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार दिया।
मांग पूरी होने पर परिजनों ने बृहस्पतिवार को शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही। इस दौरान सलोन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार, शत्रोहन, आशीष पटेल मौजूद रहे। सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि घटना में एक ही युवक के शामिल होने की बात सामने आई थी। यदि घटना में और लोग भी शामिल थे तो उसकी जांच कराई जाएगी। नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
गम में तब्दील हुईं खुशियां
घटना से पूरे उपरहितन मजरे डेलौली गांव में सन्नाटा है। दामाद की मौत से ससुराल वाले गमजदा हैं। शैलेंद्र की शादी दो मई 2020 को गांव के रामखेलावन की बेटी सुनीता के साथ हुई थी। सोमवार को उसके ससुर रामखेलावन के भाई रामसुमेर की बेटी प्रिया की बरात फूल की बाग मजरे सवैया हसन से आई थी, जबकि दूसरे भाई रामसजीवन के बेटे अतुल का तिलकोत्सव था।
तिलक का कार्यक्रम संपन्न हो गया था। बराती जनवासे में नाश्ता कर रहे थे। घर कुछ कदम की दूरी पर शैलेंद्र की आरोपी प्रशांत से कहासुनी हो गई। आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया था।
गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
घटना से गांव के तनाव है। ग्रामीण आक्रोशित हैं। लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। गांव वालों का गुस्सा आरोपी के घर वालों पर न निकले, इस आशंका के चलते पुलिस प्रशासन सतर्क है। सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस कर्मियों को तैनाती की गई है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है। यदि मारपीट दूसरे लोग भी शामिल थे तो उनको भी जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here