Home Uttar Pradesh Hardoi Hardoi News: अनाधिकृत पार्किंग व बिना हेलमेट के 295 वाहनों का हुआ...

Hardoi News: अनाधिकृत पार्किंग व बिना हेलमेट के 295 वाहनों का हुआ चालान

8
0

हरदोई। सड़क किनारे फुटपाथ पर अव्यवस्थित ढंग से वाहनों को खड़ा करने पर मंगलवार को यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।

यातायात निरीक्षक की अगुवाई में चले अभियान में करीब तीन सैकड़ा वाहन स्वामियों का चालान किया गया। प्रतिबंधित मार्ग पर जाने पर ई-रिक्शा और ऑटो का भी चालान किया गया। वहीं अस्पताल गेट पर खड़ी दो बाइकें जब्त कर ली।
शहर में बढ़ती जाम की समस्या फुटपाथ पर खड़े अव्यवस्थित बाइकें और कारें भी हैं। सड़क किनारे फुटपाथ पर वाहन खड़ा कर चालक अपने काम में लग जाते हैं और सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे ही वाहन स्वामियों पर मंगलवार को कार्रवाई की गई। यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि शहर के जिंदपीर चौराहा, पिहानी चुंगी, सिनेमा रोड व चौराहा सहित व्यस्त मार्गों पर निरीक्षण किया गया।

इसमें 295 वाहन चालकों का चालान किया गया। जिसमें सड़क किनारे अनाधिकृत पार्किंग करने व हेलमेट न लगाने पर कार्रवाई की गई। साथ ही प्रतिबंधित मार्ग पर जाने में 12 ई-रिक्शा और ऑटो चालकों का भी चालान किया गया। वहीं अस्पताल गेट के सामने से दो बाइकें भी जब्त की गई। लेकिन जब पता चला कि वाहन स्वामियों का कोई परिजन मर्चरी में है तो बाइकें छोड़ दी गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here