Home Uttar Pradesh Lucknow HPPL के तीन पूर्व निदेशकों से जल्द पूछताछ करेगा ED, नोएडा के...

HPPL के तीन पूर्व निदेशकों से जल्द पूछताछ करेगा ED, नोएडा के लोटस-300 प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारों से ठगी का मामला

15
0

ईडी नोएडा के फ्लैट खरीदारों से ठगी के मामले में एचपीपीएल के तीन पूर्व निदेशकों से भी पूछताछ की तैयारी कर रहा है। जल्द तीनों को इसी सप्ताह नोटिस जारी कर तलब किया जाएगा। तीनों से नोएडा अथॉरिटी से लीज पर ली गई जमीन का एक हिस्सा दूसरे बिल्डर को बेचे जाने को लेकर सवाल-जवाब किए जाएंगे। ईडी ने मामले में पूर्व आइएएस मोहिंदर सिंह को दोबारा तलब किया है।

Abhigya Times, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोएडा के फ्लैट खरीदारों से ठगी के मामले में हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (एचपीपीएल) के तीन पूर्व निदेशकों से भी पूछताछ की तैयारी कर रहा है। जल्द तीनों को इसी सप्ताह नोटिस जारी कर तलब किया जाएगा। तीनों से नोएडा अथॉरिटी से लीज पर ली गई जमीन का एक हिस्सा दूसरे बिल्डर को बेचे जाने को लेकर सवाल-जवाब किए जाएंगे। ईडी ने मामले में पांच अक्टूबर को पूर्व आइएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह को दोबारा तलब किया है।

एचपीपीएल ने लोटस-300 परियोजना के तहत नोएडा अथॉरिटी से वर्ष 2010-11 में भूमि ली थी। भूमि की लीज कंपनी के तत्कालीन प्रमोटर/निदेशक रहे निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह सूरी व विदुर भारद्वाज के नाम हुई थी। आरोप है कि निवेशकों से जुटाई गई रकम से 190 करोड़ रुपये दूसरी कंपनियों में डायवर्ट कर हड़प लिए गए थे। इसके अलावा जमीन का एक हिस्सा दूसरे बिल्डर को बेचकर लगभग 236 करोड़ रुपये हड़पे गए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here