बिलग्राम। कोतवाली क्षेत्र के परचल- हथौड़ा संपर्क मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार साले की मौत हो गई, जीजा मामूली घायल है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर समेत मौके से भाग निकला। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के टेढ़वा अशरफ नगर निवासी आलोक (25) खेती करता था। इन दिनों उसका जीजा कन्न्नौज जनपद के नसीरपुर निवासी इंदल (24) भी गांव आए हुए थे। सोमवार शाम आलोक अपने जीजा इंदल के साथ बाइक से गेहूं पिसाने के लिए नूरपुर हथौड़ा जा रहा था। इसी दौरान परचल-हथौड़ा संपर्क मार्ग पर ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हेलमेट न लगाए होने से उसके सिर पर गंभीर चोटें आई, इससे आलोक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इंदल घायल हो गया। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि घटना संज्ञान में है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिवार में आनी थी खुशी पर गम मिला गया भारी : आलोक की शादी अर्चना के साथ वर्ष 2023 में हुई थी। अर्चना इन दिनों गर्भवती है। आलोक और अर्चना परिवार में मासूम की किलकारी सुनने के लिए बेताब और उत्साहित थे। परिवार में खुशी आने से पहले ही ऐसी घटना हो गई कि भारी गम मिल गया। पति की मौत की जानकारी पर अर्चना बदहवास हो गई।