Home Breaking News Hardoi News: रेलवे ट्रैक पर एक घंटे पड़ा रहा शव, खड़ी रही...

Hardoi News: रेलवे ट्रैक पर एक घंटे पड़ा रहा शव, खड़ी रही श्रमजीवी

18
0

बघौली (हरदोई) । करना से मसीत रेलवे स्टेशन के बीच बेहटा मुर्तजा बक्श गांव के निकट डाउन रूट के ट्रैक पर शव पड़ा होने से रेल यातायात एक घंटे प्रभावित रहा। नॉन स्टाप ट्रेन श्रमजीवी को रोककर ट्रैक से शव हटाया गया। करीब एक घंटे के बाद रेल यातायात सामान्य हो सका। वह मेला देखने के लिए रविवार शाम घर से निकला था।

बघौली रेलवे स्टेशन पर तैनात प्वाइंट मैन शिशुपाल को गश्त के दौरान रात करीब 21:35 बजे गेट नंबर 2691-सी पर 1158 किलोमीटर पर एक युवक का शव पड़ा मिला। प्वाइंट मैन ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना मिलने पर डाउन ट्रैक पर आ रही ट्रेन 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोक दिया गया। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी और आरपीएफ को सूचित किया। इस बीच लखनऊ से आ रही ट्रेन 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस को कुछ देर के लिए रोक दिया।

सूचना पाकर जीआरपी के एसआई घम्मूराम और कांस्टेबल मनोज मौके पर पहुंचे और आरपीएफ के सहयोग से शव को ट्रैक से हटवाया। रविवार की रात 22:40 बजे ट्रैक पर आवागमन दोबारा शुरु हो सका। शिनाख्त भीठा निवासी गुड्डू के पुत्र शेखर (17) के रूप में हुई। गुड्डू के अनुसार वह बघौली मेला देखने गया था और संभवत: किसी ट्रेन की चपेट में आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here