फ़िल्मी सितारे अपनी सेहत के लिए जिस तन मन धन से समर्पित हैं उसकी खबर उनके वर्कआउट रूटीन से हो जाती है। फिटनेस की दौड़ में वक़्त की पाबन्दी और जिम की सहूलियत अब इन स्टार्स की ज़िंदगी की बेसिक नीड बन चुकी हैं। मगर आउटिंग या एडवेंचर में भी अपने रूटीन को बरक़रार रखने का हुनर अलग ही मिसाल पेश करता है जिसका अंदाज़ा कियारा के इस वर्कआउट को देख कर किया जा सकता है।
पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर kiaraaliaadvani नाम के पेज पर कियारा की इस तस्वीर ने सनसनी मचा दी। कियारा ने जो पोज़ दिया है उसमे उन्हें कॉब्लर आसन करते देखा जा सकता है। कियारा का एडवेंचर फैंस को दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देता है। जिस कॉब्लर आसन को सीधे बैठ कर करना आसान नहीं, कियारा उसे शीर्षासन पैटर्न पर करती नज़र आ रही हैं। इस पोस्ट को बड़े ही दिलचस्प टैग के साथ पेश किया गया है।