उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रविवार को प्रशासन ने अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की। नायब तहसीलदार धीरज त्रिपाठी और पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जे को बुलडोजर से गिरा दिया गया। यह कब्जा तालाब की जमीन पर किया गया था। सफीपुर एसडीएम नवीन चंद्र ने बताया कि तालाब की जमीन से अवैध कब्जा को खाली करवाया गया है।
संवाद सूत्र, फतेहपुर चौरासी। तालाब की जमीन पर अवैध तरीके से किए गए कब्जे को बुलडोजर से गिरवाया गया। तालाब की जमीन को कब्जामुक्त करवाया गया। मौके पर राजस्व और पुलिस बल तैनात रहा। बांगरमऊ लखनऊ मार्ग पर तकिया चौराहे के समीप पतौली ग्राम पंचायत में तालाब की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। जिसके बाद सफीपुर कोर्ट में धारा 67 का आदेश हुआ था। इसके बाद सफीपुर कोर्ट से बेदखली का आदेश हुआ।
जिसके बाद अवैध कब्जाधारक अपर आयुक्त के यहां अपील करने गए थे। जहां से उनकी अपील को निरस्त कर दिया गया था। साथ ही अवैध कब्जाधारक कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर पाए थे। जिसके बाद राजस्व विभाग द्वारा एक सप्ताह से अधिक समय पूर्व नोटिस दी गई लेकिन अवैध कब्जाधारकों ने कब्जा को खाली नहीं किया था।
कब्जा मुक्त करवाई गई जमीन
रविवार को सफीपुर नायब तहसीलदार धीरज त्रिपाठी ने थाना पुलिस के साथ बुलडोजर से तालाब की जमीन पर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार, तकिया इंचार्ज रवि मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। सफीपुर एसडीएम नवीन चंद्र ने बताया कि तालाब की जमीन से अवैध कब्जा को खाली करवाया गया है।