भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए रवाना होने वाली है। दोनों ही सीरीज के लिए टीम का चुनाव किया जा चुका है। टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा कुछ युवा खिलाड़ियों पर भी विश्वास जताया गया है, जिसमें रियान पराग जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। रियान को हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर भी मौका मिला था, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे थे। ऐसे में आइए जानते हैं इस सीजन में उन पांच खिलाड़ियों को बारे में जो तबाही मचाने के लिए तैयार बैठे हैं।