Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: पांचवीं बार फुंका ट्रांसफॉर्मर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Sitapur News: पांचवीं बार फुंका ट्रांसफॉर्मर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

12
0

कल्ली चौराहा। क्षेत्र स्थित सरवा पावर हाउस के सहावपुर गांव में एक माह में पांचवीं बार ट्रांसफॉर्मर फुंकने से बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग हर बार कम क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगा देता है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ज्यादा क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।

आरोप है कि सरवा उपकेंद्र के सहावपुर गांव में विभाग ने 12 किलोवाट क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगवाया है। एक महीने में पांचवीं बार ट्रांसफॉर्मर फुंक चुका है। वहीं, पूरे साल में दर्जनों बार ट्रांसफार्मर जल चुका है। आरोप है कि हर बार बदलकर कम क्षमता का ही ट्रांसफार्मर लगा दिया जाता है, जिससे वह तुरंत खराब हो जाता है। ग्रामीण कमलेश कुमार, परमेश्वर दयाल, रामजीवन, शिवकुमार, राजकिशोर लाल, मनोज कुमार व अन्य ने विरोध प्रदर्शन कर अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने की मांग की है।

समस्या जल्द दूर करने का प्रयास
ग्रामीणों की समस्या संज्ञान में है। ट्रांसफार्मर की समस्या का समाधान करने का प्रयास करता हूं। -शैलेंद्र कुमार, एसडीओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here