Home Uttar Pradesh Unnao Unnao News: कारगिल युद्ध के शहीद के परिजनों को दी अनुदान राशि

Unnao News: कारगिल युद्ध के शहीद के परिजनों को दी अनुदान राशि

15
0

उन्नाव। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल पर कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद के परिजनों को अनुदान राशि दी गई।

डीएम गौरांग राठी एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा ने शहीद स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को नमन किया एवं दो मिनट का मौन रखा।
स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा ने बताया कि जनपद के 31 सैनिकों ने देश एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। इसमें कारगिल युद्ध में शहीद बजौरा निवासी अमर बहादुर सिंह भी शामिल हैं। इस दौरान कारगिल शहीद की माता रामप्यारी व वीर नारी मिथलेश सिंह को अनुदान राशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुन्नी, शालिनी दीक्षित व रामकली को आर्थिक सहायता की चेक प्रदान की गई। डीएम ने शहीद सैनिकों के आश्रितों की सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करने की बात कही। इस मौके पर पूर्व सैनिक कैप्टन गोविंद सिंह, पूर्व सैनिक सूबेदार सीतेश सिंह, पूर्व सैनिक सूबेदार राजेश कुमार मिश्रा, पूर्व सैनिक हवलदार एके दीक्षित, पूर्व सैनिक सार्जेंट देशराज आदि मौजूद रहे।

स्कूली बच्चों ने कारगिल शहीद को किया नमन
शहीद के गांव बजौरा पहुंचे छात्र-छात्राएं
कारगिल विजय दिवस पर शुक्रवार को बीघापुर के गौरी में संचालित एमएम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गांव जाकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए बजौरा निवासी अमर बहादुर सिंह की प्रतिमा को नमन किया। बच्चों को कारगिल युद्ध और शहीद के इतिहास से परिचित कराया गया।

प्रबंधक गौरव अवस्थी ने बताया कि वर्ष 1999 में जम्मू-कश्मीर के कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर पाकिस्तान से युद्ध हुआ था। बजौरा के अमर बहादुर सिंह सेना में लांसनायक थे। उन्होंने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे। शहीद के पिता मनमोहन सिंह ने बच्चों को शहादत की गाथा सुनाई। उन्होंने बताया कि बलिदान के 19 दिन पहले ही उन्हें बेटा हुआ था। अपने बेटे का मुंह देखने के पहले ही वह शहीद हो गए। स्कूल की काउंसलर डॉ. कुसुमलता द्विवेदी ने कहा कि कारगिल युद्ध में 572 जवानों ने बलिदान दिया था। स्कूल के कक्षा तीन और चार के150 बच्चों को बजौरा गांव ले जाया गया। इस मौके पर सुनील अवस्थी, शिक्षिका जूही सिंह, रश्मि सिंह और देवेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। (संवाद)

पूर्व सैनिकों को प्रतीक चिह्न देकर किया सम्मानित
उन्नाव। कारगिल विजय दिवस पर भाजयुमो ने डीएसएन रोड के गीतापुरम स्थित आदर्श विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद युद्धवीरों में लेफ्टिनेंट जितेंद्र सिंह, कैप्टन गोविंद सिंह, नायब सूबेदार आरए सिंह, सूबेदार सीतेश सिंह, बीएन सिंह, हवलदार मानवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह व महेंद्र सिंह आदि पूर्व सैनिकों को माला पहनाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दीं और कविताएं सुनाकर शहीदों को याद किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालाराव गुप्ता, महामंत्री उदय प्रताप सिंह, आदर्श विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या अंजना भदौरिया, बिपिन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here