रायबरेली। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए जिलेभर के शिव मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी रहीं। सुबह से शाम तक मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। हर हर बम बम, बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंजते रहे। किसी ने मंदिर में सेल्फी ली तो किसी ने नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही। आस्था और भक्ति का सैलाब ऐसा उमड़ा कि माहौल शिवमय हो गया। शहर हो या गांव, हर कहीं महाशिवरात्रि की धूम रही।
शहर में चंदापुर कोठी स्थित जगमोहनेश्वर मंदिर और आचार्य द्विवेदी नगर में सर्वेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक हुआ। एक कतार में बैठकर भक्तों ने बिना अन्न, जल ग्रहण कर रुद्राभिषेक किया। बुधवार तड़के भक्त शिव दरबार में पहुंचे। भारी भीड़ के चलते दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़े रहे। भक्तों ने पूजन अर्चन कर भगवान भोले नाथ को दूध व जल के अलावा भांग, धतूरा, बेलपत्र, आम का बौर, फूल, गेहूं की बाली, बेर आदि का भी भोग लगाया।
शहर में चंदापुर कोठी स्थित जगमोहनेश्वर मंदिर और आचार्य द्विवेदी नगर में सर्वेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक हुआ। एक कतार में बैठकर भक्तों ने बिना अन्न, जल ग्रहण कर रुद्राभिषेक किया। बुधवार तड़के भक्त शिव दरबार में पहुंचे। भारी भीड़ के चलते दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़े रहे। भक्तों ने पूजन अर्चन कर भगवान भोले नाथ को दूध व जल के अलावा भांग, धतूरा, बेलपत्र, आम का बौर, फूल, गेहूं की बाली, बेर आदि का भी भोग लगाया।