सीतापुर में बनने जा रहा है 200 बेड का अत्याधुनिक जिला अस्पताल। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए 107 करोड़ रुपये जारी किए हैं। चार मंजिला अस्पताल भवन में ओपीडी ऑपरेशन थियेटर आईसीयू वार्ड डॉक्टर और नर्स के लिए रेस्ट रूम सीटी स्कैन एमआरआई अल्ट्रासाउंड ईसीजी और एक्स-रे रूम जैसी सुविधाएं होंगी। अस्पताल का निर्माण डेढ़ साल में पूरा होगा।
Abhigya Times, लखनऊ। लोगों को उनके जिले में ही बेहतर उपचार की सुविधा मिले इसके लिए योगी सरकार लगातार प्रयास में जुटी हुई है। एक जिला एक मेडिकल कालेज के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के साथ-साथ अस्पतालों का भी बड़ी संख्या में निर्माण किया जा रहा है। सीतापुर में 107 करोड़ रुपये की लागत से 200 बेड का जिला अस्पताल स्थापित किया जाएगा।
अस्पताल का भवन चार मंजिला होगा और इसके निर्माण की समय-सीमा डेढ़ साल तय की गई है। निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सीतापुर के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोगों को भी यहां उपचार की बेहतर सुविधा मिलेगी। जिला अस्पताल को भविष्य की जरूरतों को देखते हुए निर्मित किया जाएगा।