Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: सावन आज से शुरू, घर-घर होगी भोलेनाथ की उपासना

Sitapur News: सावन आज से शुरू, घर-घर होगी भोलेनाथ की उपासना

20
0

सीतापुर। सावन के पहले दिन शिवालय भोलेशंकर के जयकारों से गूंजेंगे। शिव मंदिरों को रंग-रोगन कर झालरों से सजाया गया है। इस बार सोमवार से सावन की शुरुआत हो रही है। सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। समापन भी सोमवार को होगा। यह अद्भुत संयोग सावन को विशेष बना रहा है। सावन भर कांवड़िये भी भगवान शंकर का जलाभिषेक करने विभिन्न शिवालयों में पहुंचते हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सोमवार से सावन शुुरू हो रहा है। पूरे माह भोले शंकर की पूजा-अर्चना होगी। इस माह के प्रथम दिन आगमन को लेकर रविवार को शिव मंदिरों में तैयारियों काे अंतिम रूप दिया गया। शहर के श्यामनाथ मंदिर का रंग-रोगन कराया गया है। कुंड के जल को स्वच्छ किया गया। भक्तों की सुविधा के लिए बैरीकेडिंग की गई है। इसके अलावा जंगलीनाथ व त्रिकोणनाथ मंदिरों में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

नैमिषारण्य प्रतिनिधि के अनुसार पौराणिक देवदेवेश्वर मंदिर में सावन के सोमवार को बड़ी संख्या में कांवड़िये आते हैं, जो गोमती नदी में स्नान कर देवदेवेश्वर भगवान का जलाभिषेक करते हैं। यहां से कांवड़ में गोमती नदी का जल भरकर गोला गोकर्णनाथ में चढ़ाते हैं। रविवार रात से ही कांवड़ियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके अलावा सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु भी दर्शन पूजन करने नैमिष पहुंचते हैं।

सावन के मद्देनजर श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की सहूलियत के लिए सभी जरूरी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करते हुए घाट के पास बड़ी स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है। घाट का जहां कटान हो गया था, उसको मिट्टी डालकर दुरुस्त कर दिया गया है।कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रस्से और बांस बांध दिए गए हैं, ताकि वह नदी के गहरे पानी में न जा सकें।

लहरपुर प्रतिनिधि के अनुसार नगर व क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों को विशेष रूप से सजाया संवारा गया है। प्राचीन बाबा जंगली नाथ मंदिर जाने वाले मार्ग को पीडब्ल्यूडी ने दुरुस्त करा दिया है। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बाबा सूर्यकुंड मंदिर में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का होगा स्वागत
नैमिष आने वाले कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया जाएगा। गोमती घाट पर सुरक्षा के लिहाज से रस्से लगवा दिए गए हैं। लाउडस्पीकर से बराबर गहरे पानी में न जाने के लिए निर्देश दिए जाते रहेंगे। घाट से मंदिर मुख्य प्रवेश द्वार तक प्रकाश व्यवस्था की गई है। एक नाव पर गोताखोर मौजूद रहेंगे।
-पंकज सक्सेना, एसडीएम मिश्रिख

लिस व पीएसी के जवान रहेंगे मुस्तैद
कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए नैमिष में जगह-जगह पुलिसकर्मी, पीएसी बल तैनात रहेगा। किसी भी श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी। तीन इंस्पेक्टर, 16 सब इंस्पेक्टर, 60 पुलिसकर्मी, 10 महिला पुलिस कर्मी के साथ एक प्लाटून पीएसी तैनात रहेगी।
– राजेश यादव, सीओ मिश्रिख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here