Home Uttar Pradesh Lucknow Lucknow : प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने दी इस्तीफे की धमकी,...

Lucknow : प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने दी इस्तीफे की धमकी, कहा- मेरी राजनितिक हत्या की साजिश

2
0

उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिये कल देर रात लिखा है कि मेरी राजनितिक हत्या कराने की साजिश रचि जा रही है।

प्राविधिक शिक्षा विभाग में डिप्लोमा सेक्टर में विभागध्यक्ष के पदों पर पदोन्नति में गड़बड़ी का आरोप लगने से नाराज विभागीय मंत्री आशीष पटेल ने इस्तीफा देने की धमकी दी है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिये रविवार को देर रात लिखा है कि मेरी राजनितिक हत्या कराने की साजिश रचि जा रही है। आशीष ने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया पर कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साजिश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मेरे मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कार्मिको के हितों की रक्षा का सदैव ध्यान रखा जाता है। मुख्यमंत्री अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें। उन्होंने यह भी लिखा है कि दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए बतौर मंत्री अब तक मेरे द्वारा लिए गए एक-एक निर्णय की भी सीबीआई से जांच करा लें।

उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि सबको पता है कि मुझे बदनाम करने के पीछे कौन है। आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे। ऐसे मिथ्या आरोपों से मैं डरने वाला नहीं हूं। कोई कितनी भी साजिश कर ले, लेकिन अपना दल (एस) वंचितों के हक़ की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाला है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की जंग के लिए अपना दल (एस)  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री  अमित शाह के सानिध्य में 2014 में एनडीए का अंग बना था। प्रधानमंत्री का जिस दिन आदेश होगा बिना एक सेकेंड की देरी के मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here