उरदौली (सीतापुर) महोली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। बवाल में एक पक्ष से पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
खेरवा निवासी राज वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को वह परिजनों समेत मंदिर जा रहे थे। जब वह खेत के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पड़ोसी गांव बेहटी निवासी छोटे वर्मा, हरिप्रसाद वर्मा व अभिराज वर्मा संग चार पांच अज्ञात उनके खेत में नाला खोद रहे हैं।
मना किया तो सभी लाठी-डंडे व फावड़ा आदि से मारपीट करने लगे। इससे राज वर्मा, नीरज वर्मा फूलचंद अतुल वर्मा व उनकी पत्नी अंशू वर्मा घायल हो गईं। दूसरे पक्ष ने कोतवाली में कोई भी तहरीर नहीं दी है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है।एक पक्ष की तहरीर मिली है। जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।