सीतापुर। शहर के सिटी उपकेंद्र से जुड़े तीन फीडर मंगलवार को बंद रहे। इसके चलते 20 से अधिक मोहल्लों में चार घंटे बिजली गुल रही। लंबी कटौती के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब 50 हजार आबादी प्रभावित हुई।
दिवाली को लेकर बिजली विभाग भरपूर बिजली देने की तैयारियों में जुटा हुआ है। ट्रांसफार्मर सहित अन्य उपकरणों की मरम्मत करवाई जा रही है। बिजली लाइनें दुरुस्त हो रही हैं। अनुरक्षण कार्य के चलते मंगलवार को इस उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी रोटी गोदाम, आर्यनगर व सिटी थ्री फीडर बंद रहे।
फीडर से जुड़े मोहल्लों में सुबह 10 से दो बजे तक बिजली नहीं आई। बिजली न आने से रोटी गोदाम, ब्रह्मपुरी काॅलोनी, एबीडी कॉलोनी सहित अन्य मोहल्लों में संकट बना रहा। दोपहर के समय बिजली कटौती होने से घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया।
इन्वर्टर डिस्चार्ज हो गए। व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हुआ। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसडीओ रवि प्रकाश गौतम ने बताया कि अनुरक्षण के चलते शटडाउन लिया गया था। दोपहर दो बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई।