Flood in UP: नेपाल की तराई से लेकर पूर्वांचल के कई जिलों तक बाढ़ के हालात हैं। बारिश की वजह से सड़कें बह गई हैं और नहरें कटने से गांव डूब गए हैं। कुशीनगर से श्रावस्ती और पीलीभीत तक बाढ़ आ गई है। हालात यह है कि कहीं सड़क तो कहीं रेलवे की पुलिया ही पानी की वजह से टूटकर बह गई है। यहां तक कि सीतापुर में तो एक घर में मगरमच्छ तक घुस आया।