लहरपुर। कोतवाली क्षेत्र के नबीनगर गांव स्थित ससुराल में लखीमपुर खीरी निवासी युवक ने फंदे से लटक कर जान दे दी। मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक जनपद लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के गुलचौरा गांव निवासी धर्मेंद्र (35) ने अपने सगे भाई सोनू से 70 हजार रुपये उधार लिए थे। यह पैसा धर्मेंद्र ने कोतवाली लहरपुर के नबीनगर गांव स्थित अपनी ससुराल में साले नबीनगर निवासी हरनाम व रोहित को दिया था। बार-बार मांगने के बाद भी दोनों भाई पैसा लौटा नहीं रहे थे। 18 व 19 दिसंबर को भी नबीनगर में इस मामले में विवाद हुआ। इसके बाद धर्मेंद्र फंदे से लटक गया। मृतक के भाई सोनू ने बताया कि उसने पुलिस को सोमवार को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।