Why Hardik Pandya dropped as T20I Vice captain: हार्दिक पंड्या टीम इंडिया में साइडलाइन कर दिया गया है? यह सवाल इसलिए क्योंकि वह श्रीलंका दौरे के लिए टी20 फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी बनकर खेलेंगे. सूर्यकुमार यादव अब टी20 के नए कप्तान हैं, वनडे में कप्तान रोहित शर्मा हैं. वहीं टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है.
Why Hardik Pandya dropped as T20I Vice captain: श्रीलंका दौरे के लिए जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान 18 जुलाई को हुआ. टी20-वनडे टीम दोनों की घोषणा में कई चीजें चौंकाने वाली भी रहीं. इनमें से एक चीज ने सबसे ज्यादा हैरान किया, वह रही हार्दिक पंड्या को टी20 की उपकप्तानी से हटाया जाना. अब सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के कप्तान होंगे, वहीं शुभमन गिल को टी20 के साथ वनडे फॉर्मेट में भी उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है.
यानी हार्दिक अब टीम में टी20 में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे. ध्यान रहे हार्दिक पंड्या को सेलेक्शन से पहले तक टी20 टीम की कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था. अब आपको बताते हैं आखिर हार्दिक पंड्या को टीम में साइडलाइन क्यों किया गया?
हार्दिक पंड्या के लिए 18 जुलाई 2024 की तारीख उनकी निजी जिंदगी और क्रिकेट करियर दोनों के लिए अहम रही. उन्होंने इसी दिन अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से राहें अलग करने का फैसला किया. वहीं जब इसी दिन टीम की घोषणा हुई तो उनका टी20 टीम में सेलेक्शन बतौर खिलाड़ी हुआ. टी20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव तो वनडे में रोहित ही कप्तान होंगे. हार्दिक ने वनडे से पहले ही ब्रेक लेने की मांग की थी. टी20 वर्ल्ड कप में टीम के उपकप्तान रहे हार्दिक के साथ हुए फैसले ने क्रिकेट फैन्स को भी सन्न कर दिया.
चूंकि हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन हालिया वर्ल्ड कप में जोरदार रहा था. वह टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के प्रमुख स्टार में से एक थे. ऐसे में उनको उपकप्तानी से भी हटाया जाना कई क्रिकेट के महारथियों को समझ नहीं आ रहा है. वो हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रैंकिग में नंबर 1 ऑलराउंडर बने थे.
उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच पलट दिया था. भारत की साउथ अफ्रीका पर टी20 वर्ल्ड कप में 7 रनों की जीत में उनका अहम योगदान था. पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 20 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं 5 रन नाबाद भी बनाए.
वहीं पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल का प्रेशर वाला आखिरी ओवर किया, जहां जीत के लिए अफ्रीकी टीम को 16 रनों की जरूरत थी, पर पंड्या ने महज 8 रन दिए. वहीं स्टार ऑलराउंडर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 144 रन बनाए, इस दौरान उनका एवरेज 48 का रहा. पंड्या ने इन 8 वर्ल्ड कप मैचों में 7.64 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट भी अपने नाम किए.
हार्दिक को उपकप्तानी से क्यों हटाया गया?
हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप में जब रोहित का डिप्टी बनाया गया था तो कई सवाल भी उठे थे. हालांकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से तमाम क्रिकेट आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था.अब सवाल यह है कि हार्दिक पंड्या का जब प्रदर्शन हाल में इतना जोरदार रहा तो उनको टी20 की उपकप्तानी से क्यों हटाया गया? क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह बात सभी मानने लगे कि हार्दिक का टीम में कोई तोड़ नहीं है.
चूंकि टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर हाल में यह बात कह चुके हैं कि वह चाहते हैं कि जो भी प्लेयर्स हैं, वह तीनों ही फॉर्मेट में खेलें. वहीं कुछ न्यूज रिपोर्टों में इस बात का भी दावा किया गया था गंभीर पंड्या की इंजरी को लेकर आशंकित थे. ऐसे में वह बिल्कुल नहीं चाहते थे कि टीम का कप्तान या उपकप्तान ऐसा हो जिसके साथ फिटनेस और इंजरी का इशु हो, या उसको वर्कलोड मैनेजमेंट का सामना करना पड़े. क्योंकि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में है. गौरतलब है हार्दिक ODI वर्ल्ड कप 2023 में भी बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंजर्ड हो गए थे, इस कारण वह पूरा वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए.
पंड्या को पहली बड़ी चोट 2018 एशिया कप में लगी थी, जब पीठ के निचले हिस्से में समस्या के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था. बाद में पता चला कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है. हालांकि, वह समय रहते आईपीएल 2019 और बाद में 2019 क्रिकेट विश्व कप खेलने के लिए तैयार हो गए. उसी साल अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I सीरीज में लगातार पीठ दर्द की शिकायत के बाद उनकी पीठ की चोट का इलाज करवाया.