Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: दूसरे चरण में 367 बच्चों को मिला दाखिला, खिले चेहरे

Sitapur News: दूसरे चरण में 367 बच्चों को मिला दाखिला, खिले चेहरे

1
0

सीतापुर। निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसमें प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 506 बच्चों में से 367 को दाखिला मिला है। जबकि 139 बच्चों के आवेदन खामियों के कारण रिजेक्ट हो गए।

अधिनियम के तहत प्रत्येक कांवेंट स्कूल को अपनी यहां की पूर्व प्राथमिक कक्षा एक की 25 प्रतिशत सीटों पर निशुल्क दाखिला देना होता है। बशर्ते बच्चा उस विद्यालय की परिधि से एक किलोमीटर अंदर उसी वार्ड में निवास कर रहा हो।

आरटीई के तहत चार चरणों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी होनी है। इसका पहला चरण एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक चला। इसमें 566 बच्चों को प्रवेश मिला। दूसरे चरण की एक से 24 जनवरी तक चली प्रक्रिया के दौरान 506 बच्चों में से 367 का प्रवेश के लिए चयन हुआ है। अब इन नौनिहालों के फाइल डीएम के अनुमोदन के पास भेजी जाएगी। अनुमोदन बाद बच्चों के स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा।

एक फरवरी से शुरू होगा तीसरा चरण

बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस अधिनियम के तहत बच्चों के प्रवेश का तीसरा चरण एक फरवरी से शुरू होगा। इस दौरान 19 फरवरी तक प्रवेश के लिए बच्चों के आवेदन लेने के बाद 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। अगर कोई विद्यार्थी दो चरणों में आवेदन से वंचित रह गए है तो वह तीसरे चरण में आवेदन कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here