Home Uttar Pradesh यूपी विधानमंडल सत्र आज से: सीएम ने कहा तैयारी से आएं मंत्री-विधायक,...

यूपी विधानमंडल सत्र आज से: सीएम ने कहा तैयारी से आएं मंत्री-विधायक, विपक्ष के आरोपों का दें मुंहतोड़ जवाब

2
0

UP Legislature session: यूपी विधानमंडल का सत्र रविवार से शुरू हो रहा है। पहला ही दिन हंगामेदार होने की उम्मीद है। सीएम ने मंत्रियों और विधायकों से तैयारी करके आने के लिए कहा है।

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाजपा ने विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रखी है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी मंत्रियों और विधायकों को पूरी तैयारी के साथ सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष की ओर से उठाए गए हर मुद्दों का तथ्यों के साथ जवाब देने की तैयारी करके सदन में आएं।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में विधानमंडल दल की बैठक हुई। जिसमें सत्र के दौरान विपक्षी हमले से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई। इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। बैठक में सभी मंत्रियों और विधायकों को इसके लिए पूरी तैयारी के साथ सदन में आने के निर्देश दिए गए ।

मंत्रियों व विधायकों को विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही इन मुद्दों से निपटने के बारे में बताया गया। वहीं, सीएम ने सभी मंत्रियों और विधायकों को आक्रामक तरीके से विपक्ष को जवाब देने के लिए कहा। बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, सरकार के मंत्री, भाजपा और सहयोगी दलों के विधायक मौजूद थे।

संभल के मुद्दे पर भाजपा सतर्क
बैठक में संभल की घटना से जुड़े मुद्दे उठने पर भी जवाब देने की रणनीति बनी । पहले से सतर्क भाजपा के विधायकों को इसके लिए खास तैयारी से सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जातीय जनगणना, संविधान और किसानों के मुद्दे पर भी पूरी तैयारी करने को कहा गया है। सीएम ने कहा सभी सदस्य इन मुद्दों पर ठीक से तैयारी करके जाएं। सदन में समय पर पहुंचें। खासतौर से संबंधित विषयों पर मंत्री अच्छे से तैयारी करके जवाब दें।

विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को 18 दिसंबर को होने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान भीम फाउंडेशन के डाॅ. विनोद कुमार शास्त्री ने उनसे मुलाकात की और विधानसभा घेराव में हिस्सा लेने के लिए समर्थन पत्र सौंपा। भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव का ऐलान किया गया है। इसके लिए जिलेवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लखनऊ शहर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों के घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की। इसके बाद विभिन्न जिलों के निवर्तमान अध्यक्षों एवं फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की। इसमें अब तक की गई तैयारी का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here