खैराबाद (सीतापुर)। कुल्हनसरांय क्षेत्र में शनिवार को प्रशासन की टीम ने नजूल की करीब 16 हजार वर्गफीट जमीन कब्जे से मुक्त कराई। इस जमीन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। आरोपियों ने सीमेंटेड बाउंड्रीवाल बनाकर इस पर कब्जा कर लिया था।
कुल्हनसरांय में लाला हरिप्रसाद मार्ग पर शेखसरांय निवासी मेराज अहमद और उनके भाई डॉ. आफताब अहमद ने आठ-आठ हजार वर्ग फीट पर बाउंड्रीवाॅल बनाकर गेट में ताला डाल रखा था। शनिवार को पुलिस व पीएसी के साथ नगरपालिका व तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। सबसे पहले डॉ. आफताब अहमद की बाउंड्रीवाॅल को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया गया।
उसके बाद मेराज अहमद की बाउंड्रीवाॅल और गेट को ढहाया गया। नायब तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह ने बताया दोनों जगहों की 16 हजार वर्ग फीट जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है। इसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है।