कमलापुर (सीतापुर)। उमरिया निवासी रमेश की मौत के बाद नाराज परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट को नकार दिया। दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ गए। शनिवार को दोबारा पोस्टमार्टम होने के बाद ही परिजनों ने देर शाम युवक के शव का अंतिम संस्कार किया।
उमरिया निवासी रमेश (35) बेसुध हालत में नहर किनारे पड़े मिले थे। कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। हालांकि पुलिस के मुताबिक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली थी। पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार शाम करीब पांच बजे शव घर पहुंचा।
परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में पता चला। इसमें फेफड़ों में पस भर जाने के कारण मौत होना लिखा था। नाराज परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की और अंतिम संस्कार नहीं किया।
शनिवार को जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह कमलापुर थाने पहुंचे गए। रामपुर कलां, सिधौली पुलिस भी पहुंची। गांव पहुंचकर सिधौली इंस्पेक्टर बलवंत शाही ने परिजनों से वार्ता कर सांत्वना दी।
परिजनों से इंस्पेक्टर से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की बात कही। परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरफेर करा दी है। इस पर पुलिस ने शनिवार दोपहर को फिर से शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विसरा सुरक्षित कर लिया गया था। दोबारा डाॅक्टरों का पैनल गठित कर पोस्टमार्टम होगा। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। देर शाम युवक का शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।