Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: 95 ग्राम पंचायतों में आज लगेंगे शिविर, 33 विभागों की...

Sitapur News: 95 ग्राम पंचायतों में आज लगेंगे शिविर, 33 विभागों की मिलेंगी सेवाएं

2
0

सीतापुर। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी न होने से ग्रामीण इनका लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं। जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दे रहे थे। इसका संज्ञान लेते हुए डीएम के आदेश पर 16 दिसंबर को 95 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें 33 विभागों से संबंधित जिम्मेदार ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्रों को लाभ भी पहुंचाएंगे।

डीएम अभिषेक आनंद और सीडीओ निधि बंसल के संयुक्त प्रयास से ग्रामीणों को गांव स्तर पर ही सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। इसके लिए योजनाओं का ज्ञान, प्रगति का आधार पुस्तिका का 13 दिसंबर को विमोचन किया गया था। इसमें 27 विभागों में जो भी लाभार्थीपरक योजनाएं हैं, उनका योजनावार विवरण अंकित है। सोमवार से प्रत्येक ब्लॉक की पांच-पांच ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी जाएगी, जिससे वह सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। इसका रोस्टर जारी किया गया। शिविर के आयोजन की जिम्मेदारी पंचायत सहायक, प्रधान और संंबंधित सचिव को दी गई है। इसमें 33 विभागों के ब्लॉक स्तरीय जिम्मेदार और जिले से नामित नोडल अफसर प्रतिभाग करेंगे।

इन विभागों की योजनाओं का ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
शिविर में राजस्व, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग, आईसीडीएस, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, श्रम विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ देने के साथ उसकी जानकारी देंगे। दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण, खाद्य एवं रसद, महिला कल्याण, कौशल विकास, खादी एवं ग्रामोद्योग, लीड बैंक (संस्थागत वित्त), पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्योग, नियोजन, सेवायोजन, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, लघु सिंचाई, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मत्स्य, खाद्य एवं औषधी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधी, दुग्ध विकास, गृह (पुलिस), परिवहन, विद्युत व स्टाम्प एवं निबंधन विभाग के अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिए हैं कि वह शिविर में पहुंचकर पात्र लाभार्थियों का चिह्नांकन करते हुए उन्हें योजना का लाभ सर्वाेच्च प्राथमिकता पर दिलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here