महोली (सीतापुर)। कोतवाली इलाके में हाईवे पर बृहस्पतिवार सुबह एक एंबुलेंस को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी डीसीएम से जा टकराई। हादसे में उसके चालक की मौत हो गई।
इंस्पेक्टर विनोद मिश्र ने बताया कि बलरामपुर जिले के लोकिया टाई निवासी राम मनोहर की पंजाब में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजन एंबुलेंस से शव लेकर गांव जा रहे थे। पंजाब के समराला रोड फतेहगंज निवासी गुरप्रीत सिंह (46) एंबुलेंस चला रहा था
इंस्पेक्टर ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे जलालपुर मोड़ के निकट हाईवे पर पीछे से एक डबल डेकर बस ने एंबुलेंस में पीछे से टक्कर मार दी। इससे एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी डीसीएम से टकरा गई।
हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर डबल डेकर का चालक बस लेकर मौके से भाग निकला। हादसे में घायल हुए एंबुलेंस चालक गुरप्रीत सिंह को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एंबुलेंस में सवार अन्य लोगों को चोट नहीं आई। परिजन दूसरे वाहन से शव लेकर घर चले गए।