Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: बाघ को देख ग्रामीण सहमे

Sitapur News: बाघ को देख ग्रामीण सहमे

3
0

झरेखापुर (सीतापुर)। खेतों में गन्ना छील रहे मजदूरों के सामने शुक्रवार को अचानक बाघ आ गया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक वह छलांग मारकर खेतों में घुस गया।

शुक्रवार को हरगांव के मुमताजपुर गांव में खेत में मजदूर गन्ना छील रहे थे। मजदूरों के मुताबिक एक खेत से निकलकर बाघ चकमार्ग पर पहुंच गया। पलक झपकते ही वह छलांग मारकर दूसरे खेत में घुस गया। इसकी जानकारी मजदूरों ने खेत स्वामी व ग्रामीणों को दी। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास विक्रम सिंह ने वन विभाग को सूचना दी।

सूचना पर पहुंचे वन दरोगा मुकेश वर्मा, बीट प्रभारी विनय सिंह ने काॅम्बिंग की। जंगली जानवर के पगचिह्नों की जांच की। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से कहा कि खेतों की तरफ सतर्क होकर जाएं। वन क्षेत्राधिकारी बीनू पाल ने बताया कि सूचना पर वन कर्मियों को गांव भेजा गया था। टीम ने पगचिह्नों की जांच की है। पगचिह्न बाघ के ही प्रतीत हो रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here