सीतापुर। मछरेहटा की दो ग्राम पंचायत उत्तर थोक व लौली में शुक्रवार को ग्राम चौपाल हुई। इसमें विकासखंड व डीएम द्वारा नामित अधिकारी ही अनुपस्थित रहे। केवल कोरम पूरा करके ग्राम चौपाल निपटा दी गई।
उत्तरथोक में विकासखंड के द्वारा नामित नोडल सहायक विकास अधिकारी सहकारिता व जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अनुपस्थित रहे।
इसी तरह ग्राम पंचायत लौली में विकासखंड के द्वारा नामित नोडल सहायक विकास अधिकारी कृषि संजीव कुमार व जिलाधिकारी के द्वारा नामित नोडल भूमि संरक्षण अधिकारी गैर हाजिर रहे। इसके चलते ग्रामीणों की शिकायतों का समाधान नहीं हो सका। इस दौरान आवास, राशन, सड़क व नाली निर्माण की शिकायतें आईं।