सीतापुर। जिला अस्पताल में आई थायराइड मशीन ट्रायल में ही फेल हो गई। इससे मरीजों को थायराइड की जांच करवाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। सीएमएस ने आपूर्तिकर्ता कंपनी को पत्र लिखा है।
जिला अस्पताल में करीब एक करोड़ की लागत से दो माह पहले थायराइड मशीन आई थी। पहले इस मशीन को रखने के लिए जगह का संकट खड़ा हो गया। उसके बाद पैथालॉजी में इसे शिफ्ट कर दिया गया। इस मशीन का ट्रायल हुआ तो इसमें यह फेल हो गई। साफ्टवेयर में खामी आने की वजह से मशीन चालू नहीं हो पाई। अब इसे चालू करवाने के लिए आपूर्तिकर्ता कंपनी को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है एक सप्ताह के अंदर तकनीकी खामी दूर हो जाएगी।
जिला व महिला दोनों अस्पतालों को मिलेगा फायदा
थायराइड मशीन चालू हो जाएगी तो इसका फायदा जिला व महिला अस्पताल आने वाले मरीजों को होगा। इन दोनों अस्पतालों में अभी तक थायराइड जांच की सुविधा नहीं है। इससे मरीज बाहर करीब छह सौ रूपये में जांच करवाते है। मशीन चालू होने से इन मरीजों को काफी राहत मिलेंगी।