लखीमपुर खीरी के ईसानगर क्षेत्र में पति-पत्नी के शव अलग अलग जगहों पर फंदे से लटके मिले। दोनों में झगड़ा हुआ था। बेटी ने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाया। वहीं मृतक के भाई ने कहा कि पहले भाभी ने आत्महत्या की। इसके बाद भाई ने भी जान दे दी।
लखीमपुर खीरी के ईसानगर क्षेत्र में गणेशपुर कुर्तैइया निवासी दंपती के शव शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर फंदे से लटके मिले। पत्नी का शव घर और पति का शव गन्ने के खेत में लटका मिला। मृतक की बेटी का कहना है कि मां की हत्या करने के बाद पिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। जबकि मृतक का भाई कह रहा है कि कहासुनी के बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली। इससे बदहवास होकर पति ने भी जान दे दी। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
गांव निवासी लाल विक्रम (48) की शुक्रवार दोपहर खाना बनाने को लेकर पत्नी कुसुमा (45) से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि गुस्से में लाल विक्रम ने पत्नी की पिटाई कर दी और घर के बाहर निकल गया। बाद में उसका शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में लटका मिला। इधर, पत्नी का शव घर में फंदे से लटका मिला।
बेटी ने लगाया मां की हत्या का आरोप
मृतक लाल विक्रम की बेटी किरन ने बताया कि उसके पापा ने मम्मी की हत्या कर दी। वहीं मृतक के भाई लालमोचन के मुताबिक आपसी कलह से क्षुब्ध होकर कुसुमा ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब लाल विक्रम घर लौटा और पत्नी को फंदे पर लटका देख बदहवास हो गया। पहले उसने पत्नी के शव को फंदे से उतारा और जमीन पर लिटाया। बाद में गांव के ही कौशल के गन्ना के खेत में लगे आम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पर पहुंचे धौरहरा सीओ प्रीतमपाल सिंह ने मौका-मुआयना किया। लाल विक्रम के भाई लाल मोचन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि शराबी पति से तंग आकर पहले पत्नी ने आत्महत्या की। फिर बदहवास पति ने भी फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।