बांगरमऊ। नगर में जगह-जगह लोगों ने सड़क किनारे दुकानें लगा रखी हैं। इससे आए दिन नगर में जाम की समस्या रहती है। शुक्रवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।
बांगरमऊ नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को नानामऊ तिराहा से अभियान की शुरुआत की । टीम को देख अतिक्रमण किए दुकानदार अपना सामान समेटने लगे। ईओ मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नानामऊ तिराहे से लेकर लखनऊ रोड तक सड़क के किनारे अतिक्रमण किए 30 दुकानें हटवाई गई हैं। दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई है। इसके बाद भी अतिक्रमण किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अभियंता प्रवीण कटियार, लिपिक रवींद्र कुमार व पालिका कर्मी मौजूद रहे।