उन्नाव। हिंदूखेड़ा गांव में चोरों ने किसान के घर को निशाना बनाया। जेवर, नकदी सहित पांच लाख का माल पार कर दिया। मंगलवार सुबह घर वाले सोकर उठे तब घटना की जानकारी हुई।
अजगैन कोतवाली के हिंदूखेड़ा गांव निवासी मथुरा खेती करते हैं। सोमवार रात वह परिवार के साथ घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। गेट फांदकर घर में दाखिल हुए चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे बक्से और अलमारी से 3.80 लाख के जेवर और 1.20 लाख की नकदी पार कर दी। कोतवाल अवनीश सिंह ने जांच की और जल्द खुलासे की बात कही।