सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में हुए एक हादसे में रेलवे ट्रैक पार कर रही एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे के समय वह ट्रेन में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई।
सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के सरवरपुर केसरिया गांव के पास सुबह करीब 8 बजे नित्यक्रिया के लिए गई एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार केसरिया गांव निवासी शालू (20) सुबह नित्यक्रिया को गई थी।
मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार करते समय मैलानी से डालीगंज (लखनऊ) जा रही 05087अप पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटते चली गई और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि शालू के माता-पिता एक जरूरी काम से उसके नाना के यहां गए थे। वह सुबह मवेशियों को चारा देने के बाद शौच के लिए रेलवे किनारे अपने खेत को गई थी और यह हादसा हो गया।