सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाने में एक बाघ ने बछड़े को निवाला बना लिया। ग्रामीणों में बाघ की दहशत व्याप्त है। वन विभाग की टीम जांच कर रही है।
सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बाघ की दहशत कायम है। क्षेत्र के रोजहा गांव निवासी शिवपूजन का गांव के बाहर सरायन नदी के किनारे छप्पर पड़ा हुआ है। वहां पर उनके जानवर बांधे जाते है। शिवपूजन बृहस्पतिवार सुबह जब अपने जानवरों को चारा देने के लिए पहुंचा तो गाय का बछड़ा गायब था। रस्सी खूंटे में टूटी हुई आधी बंधी थी।
उसके बाद शिवपूजन व उसके पिता कैलाश ने बछड़े की तलाश शुरू की तो कुछ दूरी पर एक गेंहू के खेत मे बाघ के पगचिन्ह बने मिले जिससे कि ग्रामीणों को शक है कि यह बछड़ा भी बाघ ही उठा ले गया है।
बता दें कि बीती 4 दिसंबर को इसी गांव में किसान आदेश सिंह को बाघ दिखा था। जिसके फोटो वीडियो उनके द्वारा बनाकर वायरल की गई थी। अब फिर से रोजहा गांव में बाघ की दहशत व्याप्त हो गयी है। वन रेंजर हरगांव बीनू पाल ने बताया कि देर शाम जानकारी हुयी थी। टीम के साथ मौके पर जांच शुरू करने जा रहे हैं।