Home Uttar Pradesh Raebareli Lucknow News: राहुल गांधी ने पूछा, एम्स में स्टॉफ के लिए क्या...

Lucknow News: राहुल गांधी ने पूछा, एम्स में स्टॉफ के लिए क्या किया

1
0

रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में स्टाफ और संसाधनों की कमी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी ने सदन में मुद्दे को उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि एम्स रायबरेली में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। क्या सरकार ने एम्स से प्रस्तुत अतिरिक्त पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे की कमी के कारण मरीजों की देखभाल में बाधा उत्पन्न हुई है। आवश्यक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए प्रस्तुत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी मांगी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सवालों पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने जवाब दिया। बताया कि संकाय के स्वीकृत 201 पदों के साक्षेप 106 पद भरे जा चुके हैं।

गैर संकाय के स्वीकृत 1425 पदों के सापेक्ष 905 को भरा जा चुका है। पदों का सृजन और भर्ती एक सतत प्रक्रिया है। विभिन्न एम्स में रिक्त पदों को शीघ्रता से भरने के लिए, गैर-संकाय पदों के लिए केंद्रीय कृत नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा दिल्ली में आयोजित जाती है।
नेता प्रतिपक्ष के सवालों के जवाब में राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि एम्स में 140 आवासों के निर्माण के लिए 97.61 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसमें तीन टाइप के 84 आवास, चार टाइप के 28 और पांच टाइप के 28 आवासीय क्वार्टरों के निर्माण के प्रस्ताव को 97.61 करोड़ की परियोजना लागत से मंजूरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here