रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में स्टाफ और संसाधनों की कमी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी ने सदन में मुद्दे को उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि एम्स रायबरेली में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। क्या सरकार ने एम्स से प्रस्तुत अतिरिक्त पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे की कमी के कारण मरीजों की देखभाल में बाधा उत्पन्न हुई है। आवश्यक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए प्रस्तुत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी मांगी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सवालों पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने जवाब दिया। बताया कि संकाय के स्वीकृत 201 पदों के साक्षेप 106 पद भरे जा चुके हैं।