बहराइच में भेड़ियों का आतंक बना हुआ है। लोग रात भर जागकर अपने जानवरों और परिजनों की सुरक्षा कर रहे हैं। बुधवार रात एक भेड़िये ने एक बकरी को मार डाला।
बहराइच के महसी थाना क्षेत्र में भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है। बुधवार की रात भेड़ियों ने हरदी थाना क्षेत्र के पचदेवरी गांव में घर के आंगन में बंधी बकरियों पर हमला कर दिया। भेड़िया ने जहां एक बकरी को मौत के घाट उतार दिया तो दूसरी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बकरियों की आवाज सुन उठे परिजनों का शोर सुनकर भेड़िया भाग गया।
दहशत में ग्रामीण
बकरियों पर हमले के बाद से पूरा गांव दहशत में है। ग्रामीणों का कहना है कि घर में छोटे छोटे बच्चे थे। गनीमत रही की भेड़िया ने बच्चों पर हमला नहीं किया बकरियों को ही निशाना बनाया।