Home Uttar Pradesh Unnao UP Govt School : क्लास में सोता रह गया कक्षा एक में...

UP Govt School : क्लास में सोता रह गया कक्षा एक में पढ़ने वाला बच्चा, छुट्टी कर स्कूल बंद करके चला गया स्टाफ

6
0

UP Government School बताया गया कि कक्षा एक में पढ़ने वाला बच्चा क्लास में सो रहा था। शिक्षकों का इस ओर ध्यान नहीं गया। जब छुट्टी हुई तो वह क्लास बंद करके चले गए। हालांकि बाद में जब परिजनों ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी तो आनन फानन में स्कूल पहुंचकर क्लासरूम खोला गया तो बच्चे को बाहर निकाला गया।

Abhigya Times, उन्नाव। फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भुलभुलिया खेड़ा गांव में सोमवार को छुट्टी के बाद शिक्षक विद्यालय बंद कर चले गए। इस दौरान एक छात्र कक्षा में ही रह गया। आसपास के लोगों ने विद्यालय से छात्र की रोने की आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने विद्यालय में छात्र को बंद पाया। कुछ ही देर बाद एक शिक्षक मौके पर आया और उसने छात्र को बाहर निकाला।

क्लास में सो गया था लड़का

ग्रामीणों ने बताया कि जो छात्र विद्यालय में बंद हुआ था उसका नाम आदर्श है और वह कक्षा एक में पढ़ता है। खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र कक्षा में सो गया था। इसी वजह से वह विद्यालय में ही रह गया और शिक्षकों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। छात्र को उनके स्वजन के सुपुर्द कर घर भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here