बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा इन दिनों फिर चर्चा में हैं। चर्चा का कारण उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक बड़े टेनिस स्टार से बढ़ती नजदीकियां हैं। हाल ही में किम और लिएंडर पेस एक साथ गोवा में मस्ती करते देखे गए। दोनों खाने की मेज पर कैजुअल ड्रेस में थे। दोनों ही एक दूसरे की नजरों में इस तरह देख रहे थे कि सामने सजी खाने की मेज मानो खुद को बेजायका महसूस कर रही हो।
बता दें कि अभिनेत्री किम शर्मा का नाम क्रिकेटर युवराज सिंह से भी जुड़ चुका है। बॉलीवुड में उन्हें युवी की एक्स गर्लफ्रेंड तक कहा जाता है। ऐसा लगता है कि किम को खेल और खिलाड़ियों से खासा लगाव है। पहले क्रिकेटर से प्यार और अब टेनिस स्टार से बढ़ती नजदीकियों ने किम शर्मा को सबसे बड़ा खिलाड़ी बना दिया है। भले ही ये पिच प्यार की है , लेकिन किम का शॉट बड़ा सटीक बैठा है। सबकी नजर तो इनपर है कि इस खेल का रिजल्ट क्या रहता है।