मझगईं। बेला खुर्द में तेंदुए का आतंक फैला हुआ है। शनिवार को भी तेंदुए ने एक बकरी मार डाली। ग्रामीणों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत बेलाकलां के मजरा बेला खुर्द में करीब दो हफ्ते से तेंदुए का आतंक जारी है। शनिवार को गांव के बाहर जबी अहमद की बकरियां चर रहीं थीं, तभी खैरी जंगल से निकलकर आए तेंदुआ बकरी को उठा ले गया। दो हफ्ते में करीब आधा दर्जन से अधिक बकरियों को निवाला बना चुका है।
ग्रामीण शिवकुमार, रामविलास, सुरेश कुमार, कमलेश आदि लोगों की बकरियां अभी तक तेंदुआ मार चुका है। इससे बकरी पालन करने वाले ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन से आतंक का पर्याय बने तेंदुए से निजात दिलाने की मांग की है।