यूपी के लखीमपुर में युवक रामचंद्र की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को शव गांव पहुंचते हंगामा शुरू हो गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल दिया। इसी बीच मौके पर मौजूद मझगई चौकी इंचार्ज दयाशंकर द्विवेदी व कई थानों की पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने के लिए सरकारी गाड़ियां खड़ी कर दी। आक्रोशित ग्रामीण और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई।
पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा
उधर, मृतक के परिवार की महिलाओं ने मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा किया। महिलाओं ने पुलिस से पंचनामा दिखाने के लिए कहा, तो पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के पास है। इससे महिलाएं भड़क गईं और आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना घरवालों की जानकारी के फर्जी पंचनामा कराया है। साथ ही पुलिस को चेतावनी देने लगी कि पंचनामा फर्जी हुआ तो देख लेना आगे बहुत खराब होगा। पोस्टमार्टम हाउस सुबह से ही छावनी में तब्दील कर दिया गया, जहां सदर कोतवाली, महिला थाना, खीरी थाना, शारदानगर थाना आदि का पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा।