सीतापुर। शहर में कैंची पुल के निकट बट्सगंज मोहल्ले में डेंगू का प्रकोप है। मोहल्ले के सात लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। ये लोग निजी चिकित्सालय से अपना इलाज करवा रहे हैं। निजी पैथाेलॉजी की रिपोर्ट में इनके डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग जानकारी से इंन्कार कर रहा है।
बट्सगंज मोहल्ले में एक सप्ताह से लोग लगातार बुखार की चपेट में आ रहे हैं। मोहल्ले के सात लोग डेंगू से संक्रमित हो गए हैं। इन लोगों को कई दिन से बुखार आ रहा था। इलाज के बाद भी जब फायदा नहीं हुआ तो निजी पैथाेलॉजी में जांच करवाई। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। ये लोग निजी चिकित्सालय में अपना इलाज करवा रहे हैं।
इनमें दीप्ती (29), सोनी (35), मधु (55), प्रियांशी वर्मा (20), निम्मी वर्मा (27), प्रिया वर्मा (15) व सती प्रसाद वर्मा (60) शामिल हैं। इन सभी का बीसीएम व प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बहुत ही गंदगी फैली हुई है। सफाई कर्मचारी रोजाना नहीं आते हैं। डेंगू के बाद भी एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं करवाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी नहीं आ रही हैं।