Home Uttar Pradesh Sitapur Sitapur News: रुपये दोगुने करने का झांसा देकर ठगने वाले दो गिरफ्तार

Sitapur News: रुपये दोगुने करने का झांसा देकर ठगने वाले दो गिरफ्तार

2
0

सीतापुर। रुपये दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिरों को शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ल के मुुुुताबिक लखीमपुर खीरी के थाना पलियाकलां गांव पतवारा निवासी श्याम सिंह व लल्ला राम को नैपालापुर क्राॅसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से दस हजार रुपये और अवैध असलहा बरामद हुआ है।

पूछताछ में पता चला कि तीन दिन पहले आरोपियों ने पंजाब के अमृतसर थाना मझीठा गांव गौशल जमीदारा निवासी रंजीत को किसी तरह से फोन कर शहर के बस स्टाॅप पर बुलाया। पीड़ित ट्रक चलाते हैं। दोनों ने झांसा देकर रुपये दाेगुने करने के नाम पर पीड़ित से 20 हजार रुपये ठग लिए थे। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here