उन्नाव के कानपुर-लखनऊ हाईवे पर चमरौली गांव के पास सोमवार रात करीब दो बड़ा हादसा हुआ. सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक कि मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
यह घटना अजगैन थाना क्षेत्र के चमरौली कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर हुई. लखनऊ से कानपुर जा रही महोबा डिपो की रोडवेज बस ने हाईवे पर किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि बस में करीब 20 से 22 सवारियां बैठी थीं. जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं.